उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उन्नति सहकारिता की वार्षिक आम बैठक कालिदास भवन कविल्ठा मै की गई , बैठक में मुख्य अतिथि अध्यक्ष कालिदास समिति/ग्राम प्रधान कविल्ठा एवं सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं समावेश जी, सहायक प्रबंधक़ लेखा, सहायक प्रबंधन मूल्यांकन एवं अनुसरण, सहायक प्रबंधक आजीविका व हिमोउथान परियोजना कोठारी जी, की उपस्थिति मै प्रारंभ की गई बैठक मै ,ब्लॉक उखीमठ से USRLM BMM रणजीत रावत जी (REAP)आजीविका समन्वयक शिशुपाल कोठियाल जी व सतीश सत्कारी जी,शान्ति प्रकाश जी , प्रदीप थपलियाल जी, और आईपीआरपी हेमा जी, अनीता पंवार जी और समस्त CLF स्टॉफ के साथ, स्वयं सहायता समूह के 180 सदस्यों ने प्रतिभाग किया , बैठक में निम्मलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की,
➡️ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के द्वारा AGM की शुरुवात दीप प्रज्वलित से की गई!
➡️ सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समूह प्रार्थना की गई..
➡️ वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय पर चर्चा जिसमें अध्यक्ष द्वारा आय व्यय बताया कि इस वित्तीय वर्ष सीएलएफ को 440500रुपए का लाभ हुआ साथ ही सीएलएफ ने इस वित्तीय वर्ष 6200000/ लाख का सीआईएफ लोन का रोटेशन किया गया, मुख्यमंत्री सीट कैपिटल फंड से 500000/ लाख , स्टार्टअप फंड से 350000/लाख रुपए प्राप्त हुए, और सीएलएफ के सदस्यों द्वारा रीप परियोजना द्वारा 641000/ और 641000 रुपए जमा सदस्यों ने शेयर धन जमा किया गया।
➡️ बैठक मै चुनाव से प्रियंका देवी को अध्यक्ष चुना गया,
➡️ बैठक मै निदेशक मंडल एवं उप समितियों का चुनाव= सहकारिता के सदस्यों द्वारा नई कार्य करिणी समिति का गठन किया गया साथ उनके द्वारा 5 समितियों का गठन किया गया,
1 – निगरानी समिति: निगरानी समिति में 3 सदस्यों का चुनाव किया गया,
2 – CIF संपति सत्यापन उप समिति:
3 – बैंक लिंकेज समिति में 2 सदस्य,
4 : सोसियल एक्शन कमेटी में 3 EC सदस्य,
5 – आजीविका समिति में 3 सदस्यों ने EC सदस्यों का चुनाव किया गया, उप समितियों में एरिया कोडिनेतर शान्ति प्रकाश द्वारा कार्यों व जिम्मेदारी के बारे में विस्तार पूर्व बताया गया,
➡️ CIF रोटेशन पर चर्चा: वित्तीय वर्ष 2024 – 25 सीआईएफ रोटेशन पर चर्चा, कोषाध्यक्ष द्वारा वित्तीय वर्ष में 100% समूह को वित्तीय वर्ष में सीआईएफ रोटेशन करना है जिसमें 3 मंचों में (समूह, संगठन, सीएलएफ) में सीआईएफ रोटेशन करना प्रस्तावित किया जाएगा.
➡️ बैठक मै 2 अति निर्धन परिवारों को अल्ट्रा पुवर गतिविधि के माध्यम से 35000-35000 के चेक वितरण किया गया