उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग के शिक्षक संघ सभागार अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला रुद्रप्रयाग अध्यक्ष अंकित रौथाण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के द्वारा 24 अगस्त 2024 को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में लगभग देश के 36 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता हेतु बुलाया गया था। जिसके लिए संयुक्त मोर्चा कार्यकारिणी रुद्रप्रयाग गढ़वाल प्रधानमंत्री का तह दिल से धन्यवाद ज्ञापित करती है। किन्तु एक तरफ जहां कर्मचारियों में प्रधानमंत्री के साथ बैठक से पूर्व एक उत्साह था, उसको सरकार ने निराशाजनक स्थिति में खड़ा कर दिया है , सरकार के द्वारा ओ पी एस (OPS) के स्थान पर UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का नया जाल फेंक कर कर्मचारियों के साथ छल कपट किया है जिसका संयुक्त मोर्चा की समस्त जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारणी पुरजोर विरोध करती है। और पुरानी पेंशन बहाली तक करती रहेगी । सरकार के फैसले से समस्त कर्मचारियों में बहुत बड़ा आक्रोश है। जहाँ कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उनको जी.पी.एफ. युक्त पेंशन सरकार द्वारा दीं जाएगी किन्तु ये कोई भी सुविधा इस व्यवस्था मे नहीं दी गई। बैठक में 31 अगस्त तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर UPS का विरोध कर सरकार तक अपनी बात पहुचायेंगे। जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अंकित रौथाण ने कड़े शब्दों में कहा कर्मचारियों की सिर्फ एक ही प्रथम व अंतिम मांग है “पुरानी पेंशन बहाली” इससे कम किसी को कुछ भी मंजूर नहीं है पुरानी पेंशन की सभी शर्तें हूबहू लागू होने तक संगठन के शिक्षक /कर्मचारी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। मोर्चा के गढ़वाल मंडल सचिव व रा शि संघ रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष नरेश भट्ट ने कहा कि एन पी एस के दूसरे रूप में सरकार ने यू पी एस रूप का जाल फेंक कर कर्मचारियों को आपस में तोड़ने की कोशिश की है, जो कि सरकार की सही मंसा नहीं है। रा शि संघ रुद्रप्रयाग के मंत्री आलोक रौथाण ने दो टूक कह कर सरकार को चेताया कि सरकार में बैठे माननीयों को देश में कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा माननीयों को तत्काल प्रभाव से खुद के समान पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए बहाल करनी चाहिए जिससे देश में एक समानता का माहौल पैदा हो सके।मोर्चा के प्रदेश कोशाध्यक्ष रणबीर सिन्धवाल ने कहा है की यदि सरकार पूर्व वाली ops बहाली नहीं करती है तो सभी कर्मचारी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकारों की होगी,मोर्चा के जिला संरक्षक श्री शंकर भट्ट ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों में अलग-अलग प्रकार की पेंशन की व्यवस्था से देश में अराजकता एवं भेदभाव का माहौल पैदा होगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। बैठक का संचालन मोर्चा के जिला मंत्री श्री अंकुश नोटियाल ने किया। बैठक में ब्लॉक अगस्त्यमुनि,जखोली व उखीमठ के मोर्चा के पदाधिकारियों व अन्य वक्ताओं ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की तथा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही सर्वसम्मति से 1 अक्टूबर को जनपद के कर्मचारियों के द्वारा “काला दिवस” के रूप में जगह जगह रैली निकालकर UPS के विरोध किया जाएगा। डायट रतूड़ा में भी मोर्चा के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर UPS का विरोध दर्ज किया गया जिसमें बिनीता बिष्ट,नवीन सजवाण, गंभीर सिंह रौतेला, मंजू डिमरी, ममता लिंगवाल आदि मौजूद थे।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूडा में प्रशिक्षण के दौरान काली पट्टी लगाकर UPS का विरोध करते हुए। हमें चाहिए OPS #OPS जय NOPRUF।
*आज की बैठक में उपस्थित होने वालों में मोर्चा के जनपदीय मीडिया प्रभारी दुर्गा भट्ट सीडीओ कार्यालय रुद्रप्रयाग से उपाध्यक्ष अंकित रावत व व सुखबीर बिष्ट ,ब्लॉक अध्यक्ष उखीमठ कैलाश गार्ग्य, मंत्री अजय भट्ट, ब्लॉक अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल ब्लॉक जखोली के अध्यक्ष श्री प्रवीण घिल्डियाल, मंत्री जयदीप शाह( कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी),पदमेंद्र कुमार,मनमोहन गुसाईं,महेंद्र थपलियाल,वीरेंद्र कुमार हुकुम सिंह “प्रेमी”, सतेंद्र भंडारी, कुंवर सिंह नेगी,रा शि संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य देवेंद्र कोटवाल,प्रांतीय सदस्य कमल सिंह नेगी जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी आदि साथी उपस्थिति रहे।*