उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
,नगर निगम के विगत पांच वर्षों के कार्यकाल पर हुई चर्चा,
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड देहरादून में महानगर के प्रभारी बृजमोहन सिंह सजवान एवं मुख्य मीडिया प्रभारी अनिल थपलियाल, किरण रावत दीपक रावत ने निकाय चुनाव के संबंध में एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर नगर निगम की कार्य प्रणाली पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम का विगत पांच वर्षों का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा है। यह कार्यकाल केवल घोटाला और भ्रष्टाचार का कार्यकाल बनकर रह गया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल निकाय चुनाव से संबंधित तैयारी की आगामी 8 सितंबर 2024 को निकाय चुनाव के संबंध में एक कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में होटल द्रोण में किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कटैत रहेंगे, केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि महानगर देहरादून के अंतर्गत सभी 100 वार्डों पर प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया जोर-जोर से चल रही है । जैसे ही सीटों का आरक्षण रोस्टर जारी होगा ,उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा क़र दी जाएगी, उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर निकाय चुनाव में देरी कर रही है, क्योंकि स्मार्ट सिटी स्थानीय लोगों की सुरक्षा महिला अपराध जैसे गंभीर मुद्दों पर वर्तमान सरकार फेल हो चुकी है, जनता के बीच में सरकार के प्रति बड़ा रोष व्याप्त है । भाजपा का इस चुनाव में हारना तय है, निकाय चुनाव मै सरकार जान बूझ क़र देरी कर रही है, उत्तराखंड क्रांति दल जनता के बीच में जाकर सरकार को घेरने का काम करेगी देहरादून शहर को साफ सुथरा भय मुक्त माहौल देने का कार्य उत्तराखंड क्रांति दल करेगा स्मार्ट सिटी में करोड़ों रुपए के घोटाले को भी उजागर करेगी और दोषियों को सलाखें के पीछे भेजा जायेगा उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून का भौगोलिक,आर्थिक और राजनीतिक ब्लू प्रिंट जल्द ही तैयार का जनता को जागरूक करेगा,देहरादून को आदर्श शहर बनाने की दिशा में उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर प्रयास में है, और चुनाव के माध्यम से हर संभव प्रयास करेगा, कि वह जनता के बीच में जनता का नगर निगम बोर्ड बना सके दल ने सरकार से मांग की है। कि वह जल्द ही वार्डों को रोस्टर के माध्यम से आरक्षित कर जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराए।