
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

कुर्दिश फोटोग्राफर दारया कावा मिर्ज़ा ने चंद्रमा की अब तक की सबसे स्पष्ट तस्वीरें खींचे जाने का दावा किया है। फोटोग्राफर ने चंद्रमा की 81,000 से अधिक तस्वीरें 159.7 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन में ली हैं जिसका कुल डेटा 708 जीबी है। फोटोग्राफर ने तस्वीरें खींचने के लिए लगातार 4 दिन तक चंद्रमा का अवलोकन (ऑब्ज़र्वेशन) किया।