उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
यूसर्क द्वारा हिमालय दिवस के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय “पानी को जानो” कार्यक्रम का हुआ समापन ,उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा हिमालय दिवस के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय “पानी को जानो (Know the Water) कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो (डॉ) अनीता रावत ने कहा हिमालय संरक्षण हेतु जल स्रोतों का संरक्षण बहुत आवश्यक है। हिमालय दिवस पर इसके संरक्षण हेतु हम सबको पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लेने की जरूरत है।तकनीकी सत्र में यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “हिमालयी क्षेत्र के जलस्रोतों की गुणवत्ता का प्रयोगात्मक अध्ययन” विषय के अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों से प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने मल्टी पैरामीटरएनालाइजर उपकरण द्वारा वाटर एनालिसिस करना सिखाया।कार्यक्रम के समापन सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के प्राचार्य डॉक्टर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी से हिमालय को बचाने के लिए कार्य करने का आव्हान किया।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ) एम एस पवार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने किया।कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के छात्र छात्राओं, राजकीय महाविद्यालय मालदेवता के छात्र छात्राओं, शिक्षकों सहित कुल 110 से अधिक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क से उमेश जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के शिक्षक श्री संजीव कुमार सैनी, अनीता भंडारी, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी श्री चेतन प्रसाद नौटियाल महाविद्यालय के डॉ सुमन सिंह गुसाई, डॉ बाइ सी नैनवाल, डॉ प्रत्युशा ठाकुर, डॉ कविता काला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।