उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर चोरी की घटना का खुलासा करने का दिया गया आश्वासन*
अगस्त्यमुनि थाने पर सीओ रुद्रप्रयाग व एसओ अगस्त्यमुनि को चोरी की इस घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के दिए निर्देश
शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र श्री कृष्णा कुमार निवासी गढ़वाल ज्वैलर्स बिष्ट कॉलोनी विजयनगर, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि पर तहरीर दी गयी कि देर रात्रि को उनकी विजयनगर स्थित गढ़वाल ज्वैलर्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर कुछ गहने व ₹20000 की चोरी की गई है। प्राप्त तहरीर के अनुसार थाना अगस्त्यमुनि पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (a) व 331(4) के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी है।आज स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा इस चोरी की घटना में पीड़ित पक्ष अशोक कुमार जी से मुलाकात कर आश्वस्त किया गया कि उनकी टीम बहुत जल्द चोरी की घटना का अनावरण करेगी।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि गढ़वाल ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना पर पुलिस के स्तर से अभियोग पंजीकृत होने के बाद साइबर व सर्विलांस की टीम व फोरेंसिक टीम व थाना स्तर पर टीमें तैयार कर सभी के द्वारा अपना कार्य प्रारम्भ कर लिया है, जो भी इस चोरी की घटना में संलिप्त रहा होगा उसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व चोरी हुए सामान की बरामदगी की जाएगी।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि, सम्बन्धित विवेचक व गठित टीमों को चोरी की घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए हैं।