उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज सांयकाल पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के सभी शाखा प्रभारियों, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ वी0सी0 के माध्यम से जुड़कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1 सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने पास उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा कर उनके कर्तव्य एवं ड्यूटियों का रिव्यू करते हुए ड्यूटी चार्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि सभी थानों के स्तर से प्रभावी रूप से गश्त, रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग करायी जाये। दिवसाधिकारियों एवं रात्रि अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किये जायें।
2 पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में वृहद सत्यापन अभियान चलाया जाये, इस कार्य को निर्धारित एसओपी के अनुरूप किया जाये। आम जन व स्थानीय लोगों को भी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
3 कस्बों की यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नियमित तौर पर यातायात ड्यूटी हेतु पुलिस बल को ड्यूटीरत किया जाये।
4 नये रिक्रूट आरक्षियों को पुलिसिंग के तरीके सिखाये जायें व उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाये।
5 मालवाहक वाहनों की रैण्डम चैकिंग की जाये, किसी भी प्रकार के व्यक्तियों का परिवहन माल वाहक वाहनों में न होने पाये।
6 किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी सूचना को तत्काल संज्ञान मे लाते हुए उचित कार्यवाही अमल में लायी जाये।
7 थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायत व समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये, इस कार्य हेतु व्यवस्थित महिला हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी तय की जाये।
8 थाना स्तर के अपराधों की समीक्षा करने पर पाया कि वांछित अपराधियों की सूचना अद्यावधिक नहीं है, पूर्व से ईनामी घोषित अपराधियों की पुरस्कार राशि बढ़ाये जाने तथा इनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से सार्थक प्रयास किये जायें।
9 थाना स्तर पर विवेचकों का ओ0आर0 लेकर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
10 सोशल मीडिया में फैलने वाली भ्रामक खबरों व अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
11 सभी थाना स्तर पर गठित सीएलजी सदस्यों के साथ समय-समय पर गोष्ठियां आयाजित किये जाने के निर्देश दिये गये।
12 जनपद में स्थित चिकित्सालयों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक गोष्ठियां व सुरक्षा समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।
13 प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर वर्तमान परिदृश्यों के अनुसार निर्णय लेकर यात्रा संचालन करने के निर्देश दिये गये।
14 बारिश के मौसम मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले यात्रियों को अवगत कराते हुए उनके गन्तव्य के लिए प्रस्थान एवं वापसी को निर्धारित समयावधि व दिन के समय में ही आवागमन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी डीसीआरबी सदानन्द पोखरियाल व प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह तथा वीसी के माध्यम से प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर, निरीक्षक एलआईयू मनोज बिष्ट, एसएचओ रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला, एसएचओ सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, एसएचओ गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, एसएचओ ऊखीमठ मुकेश चौहान, एसओ अगस्त्यमुनि राजीव चौहान सहित समस्त चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।