उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि खाने में इस्तेमाल होने वाले रंग, त्वचा और मांसपेशियों को अस्थाई तौर पर पारदर्शी बना सकते हैं। एक चूहे के पेट में टार्ट्रेज़िन लगाने के बाद शोधकर्ताओं को उसका लिवर, आंतें और ब्लैडर दिखने लगा। चूहे के सिर पर रंग लगाने पर उसके मस्तिष्क की नसें तक दिख रही थीं।