उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ गूलर में प्रदर्शन*
जाने माने पत्रकार व आंवला न्यूज़ के संपादक योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमले से पट्टी दोगी क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
पत्रकार योगेश डिमरी पर प्राण घातक हमला करने वाले शराब तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने व अवैध तरीके से फलते-फूलते जा रहे शराब के धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पट्टी दोगी क्षेत्र के लोगों ने ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के गूलर में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया है।इस दौरान शराब माफियाओं के खिलाफ आक्रोषित प्रदर्शनकारी छात्रों पत्रकार योगेश डिमरी को न्याय दिलाने, उन पर जानलेवा हमला करने वाले शराब माफियाओं को कड़ा दंड देने, जानलेवा हमले की न्यायिक जांच कराने तथा धर्मनगरी व योग नगरी के नाम से विश्व विख्यात ऋषिकेश, तपोवन सहित पट्टी दोगी क्षेत्र में तेजी से फलते-फूलते जा रहे अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर, जबरदस्त नारी-बाजी कर रहे थे।
प्रदर्शन कार्यों का जुलूस गूलर पोस्ट ऑफिस, भारतीय स्टेट बैंक मार्ग से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप, चौराहे पर पहुंचते ही एक सभा में तब्दील हो गया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उभरते युवा नेता विकास चंद्र रयाल ने कहा कि यों तो राजस्व कमाने की मंशा से सरकार ने जगह-जगह शराब के ठेकों को खोलकर जहां पियक्कड़ों का बहुत बड़ा ख्याल रखा है, वहीं नजदीक शराब के ठेके खोले जाने से युवा पीढ़ी भी नशे का आदि बनती जा रही थी।
उन्होंने कहा की हद तो तब हो गई, जब शराब माफियाओं द्वारा गली- मोहल्ले में बे रोक-टोक शराब का कारोबार धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं, और अपना जीवन बनाने वाली युवा पीढ़ी नशे में चूर होती नजर आ रही है।रयाल ने कहा अवैध शराब के कारोबार पर सरकार, प्रशासन व पुलिस को बेखबर होते देख, भाई योगेश डिमरी ने जनता की आवाज बनकर, जगह-जगह ग्राउंड जीरो पर जाकर,खबरें चलाकर सरकार, शासन-प्रशासन, पुलिस व आम जनता को जगाने का कार्य किया है। कहा कि ऐसे निर्भीक पत्रकार को आज जनता सलाम कर रही है,रयाल ने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि पत्रकार योगेश डिमरी का यह नेक और समाज सुधार का कार्य, खूब गाढ़ी कमाई करने वाले शराब माफियाओं को रास नहीं आयी।
और उन्होंने योजना बनाकर निर्भीक पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला कर डाल।
विकास चंद्र रयाल, सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा, महिला नेत्री विमला रयाल, गोविंद प्रसाद रतूड़ी व रमेश पुंडीर ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार, पट्टी दोगी क्षेत्र में भी निरंतर फैलता जा रहा है।
कहा कि शराब बंदी के लिए पट्टी दोगी क्षेत्र में ग्राम पंचायत क्षेत्र पर नशा निरोधक समितियों का गठन किया जाएगा। इस दौरान रैली में मौजूद महिलाओं, युवाओं, चुने हुए प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि निर्भीक पत्रकार योगेश डिमरी द्वारा जगाई गई,इस अलख को ज्वाला का रूप दिया जाएगा। क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि वे इस अवैध धंधे को बंद कर दें। अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ कठोर सामाजिक दंड दिया जाएगा। कहा कि सामाजिक ताने-बाने को बचाए रखने के साथ युवा पीढ़ी और पहाड़ का भविष्य सुरक्षित रखने की दृष्टि से यह मुहिम घर-घर व गांव-गांव में निरंतर जारी रहेगी।
प्रदर्शन में विकास चंद्र रयाल, गजेंद्र सिंह राणा, विमला रयाल, रमेश सिंह पुंडीर के अलावा बलवीर सिंह, संजय, अनिल, रमेश सिंह, मदन रयाल, मुकेश रयाल, विजय, राजकुमार, रमेश जेठूड़ी, गोविंद प्रसाद रतूड़ी, गोविंद सिंह, महावीर, दीपक रतूड़ी,शिव शंकर रयाल, खजानी देवी, कथकली देवी, कमला देवी व रीना मैथानी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।