उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
जनपद में नवागत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद रुद्रप्रयाग के मीडिया बन्धुओं से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया गया। मीडिया बन्धुओं से वार्ता करते हुए उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें बहुत खुशी है कि बाबा केदार की भूमि में उन्हें कार्य करने का मौका मिला है। स्वयं उनकी इच्छा थी कि वे रुद्रप्रयाग जनपद में आकर केदारनाथ धाम यात्रा में अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होने कहा कि केदारनाथ या केदारनाथ से सम्बन्धित जो व्यवस्थाएं हैं वो कहीं न कहीं उत्तराखण्ड की छवि को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं वहां तक पहुंचने की यातायात व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय व हमारे उच्चाधिकारियों के स्तर से जो महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड में बहुत बड़ी चिन्ता जताई गयी है, वे उसी को देखते हुए महिला सुरक्षा तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगी। इन प्राथमिकताओं को तभी सही राह पर लाया जा सकता है जबकि अधीनस्थ कार्मिकों का मनोबल उच्च हो, तथा उनका वैलफेयर हो। उनकी यह भी प्राथमिकता रहेगी कि उनका अपना विभाग एक अच्छे मनोबल तथा अच्छी सुविधाओं के साथ कार्य करे, ताकि न केवल वे स्वयं अपितु जो भी पुलिस कर्मचारी उनके अधीन या उनके साथ कार्य कर रहे हैं पूर्ण दक्षता के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकें। जनपद का अधिकांश क्षेत्र आपदा से प्रभावित है, ऐसे में पूर्ण तैयारी व सजगता से कार्य करेंगे तथा यह प्रयास रहेगा कि आपदा से जनहानि व अन्य प्रकार की हानि को न्यून किया जा सके।वर्तमान समय में मानसूनी सीजन के उपरान्त सड़क की स्थिति एवं पैदल मार्गों की स्थिति के बारे में पूछे गये सवाल पर उनके द्वारा बताया गया कि जो भी संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं या जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, और निर्धारित क्षमता से अधिक यातायात बढ़ने पर समस्या जरूर आती है, परन्तु वे अपने पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पद पर रहने के दौरान के पुराने अनुभव के चलते जो कुछ पहले भी यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आमूल चूल परिवर्तन या कुछ अतिरिक्त रिसोर्सेज जैसे कि प्राइवेट क्रेन इत्यादि या सीमावर्ती जनपदों से संसाधन एवं सहयोग प्राप्त कर सुधार लाने की बात कही।गत वर्षों की यात्रा अवधि में पुलिस का जो जो योगदान पिछले साल रहा है उससे कुछ न कुछ सुधार हर साल करने व आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने के बारे में बताया गया। साथ ही नई पहल के साथ कार्य करने के बारे में बताया गया।बताते चलें कि श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे वर्ष 2018 बैच के आई0पी0एस0 अफसर हैं तथा यहां आने से पूर्व एक साल तक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद पर नियुक्त रहे हैं। उससे पूर्व उनको पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून के पद पर कार्य करने का लम्बा अनुभव प्राप्त है।