
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

संचार मंत्रालय ने जूनियर अकाउंटेंट समेत 27 पदों पर प्रतिनियुक्ति रिक्तियां निकाली हैं। प्रतिनियुक्ति की अवधि शुरू में 3 साल होगी जो बाद में बढ़ सकती है। आवेदन की आखिरी तिथि 21-अक्टूबर है और अधिकतम 56 साल के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर अकाउंटेंट का पे मैट्रिक्स लेवल 5 होगा जबकि प्राइवेट सेक्रेटरी का लेवल 7 होगा।