उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय कोंडे ने आज दिनांक 09 सितम्बर 2024 की प्रातःकाल सोनप्रयाग सें गौरीकुण्ड होते हुए श्री केदारनाथ धाम के लिए लगभग 22 km की पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं तथा पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
यात्रा पड़ावों पर स्थित विभिन्न पुलिस चौकियों (गौरीकुण्ड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिंचोली व केदारनाथ) तथा स्थापित किए गए खोया पाया केन्द्रों पर नियुक्त पुलिस बल से संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्थाओं तथा यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
● ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिक से उनकी समस्यायें जानी गयी।
● उनके द्वारा सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ तक के पैदल मार्ग के भ्रमण अवसर पर पाया कि इस वर्ष की 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि एवं समय-समय पर होने वाली बारिश के चलते पैदल मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ था का निरीक्षण किया
● “अतिथि देवों भवः” की तर्ज पर मधुर व्यवहार कर सुरक्षित तथा सुगम यात्रा सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
● कर्तव्य निर्वहन में तैनात पुलिस बल को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा यहां की विषम परिस्थितियों में तैनात जवानों के वैलफेयर एवं आवश्यकताओं के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री भिजवायी जायेगी।
● इसके अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर नशे का सेवन करने वाले व धाम की मर्यादा भंग करने वालों के विरूद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
● पुलिस बल को अपना मनोबल उच्च रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
– प्रशासन की विविध यूनिट्स जैसे – पास, टिकट सिस्टम, हॉस्पिटल आदि की विजिट की