उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ग्लेनीगल्स अस्पताल (हैदराबाद) के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर हरिचरण जी के मुताबिक, बुखार कम करने के ‘वेट सॉक्स मेथड’ के तहत लोग कॉटन मोजे को ठंडे पानी में भिगोकर और फिर पानी निचोड़कर उसे मरीज़ के पैरों पर रखते हैं। उन्होंने कहा, “इससे बुखार उतरने का वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है… मरीज़ को थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन… बुखार का इलाज ज़रूरी है।”