उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नरेंद्रनगर। सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती- ढालवाला की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्तों की लंबित समस्याओं सहित जनहित के मुद्दों को भी समय रहते हुए निस्तारण की मांग की है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कई महीनों का पानी का बिल एक साथ भेजने का आरोप जल निगम मुनि की रेती पर लगाया, कहा कि विभाग को कई महीनों का बिल न भेज कर, 2 महीनों का बिल एक साथ भेजने की बात कही गई थी।मगर विभाग अपने अड़ियल रवैए पर कायम है,जिसके कारण बड़ी रकम एक साथ भुगतान करने में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि मांग को नजरअंदाज करने पर विभाग को आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।शाखा संगठन के मंत्री भगवती प्रसाद उनियाल ने 14 बीघा पुल पर मवेशियों का जमावड़ा लगे रहने की बात करते हुए कहा कि इससे वाहनों की आवाजाही और पैदल चलने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन मुनि की रेती को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार व शासन से पेंशनरों को ओपीडी व पैथोलॉजी की निशुल्क जांच उपलब्ध करये जाने की मांग की है।
पंवार ने दलील देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में निवासरत पेंशनरों को उस क्षेत्र अथवा शहर में स्थित कोषागारों को अनुरोध पत्र देने व संगठन द्वारा वार्ता करने पर भी पेंशन का आहरण वितरण ना किया जाना बुजुर्ग पेंशनरों का उत्पीड़न है।
उन्होंने मांग की, कि पेंशनरों की निवासरत क्षेत्रीय परिधि में स्थित कोषागारों से पेंशन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की धनराशि का सत्यापन एवं आहरण वितरण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु कोषाधिकारियों को अधिकृत किया जाए। ताकि पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से सीधे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेज कर बिलों की जांच व सत्यापन के कार्रवाई कर संबंधितों के खातों में भुगतान के कार्रवाई की जा सके।
पंवार ने कहा कि इस प्रक्रिया को कार्य रूप में परिणित न करने पर बुजुर्ग व चलने फिरने में असमर्थ पेंशनरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि पेंशनरों की बुढ़ापे में फजियत ना हो, लिहाजा सरकार व विभाग आंदोलन की नौबत से पूर्व इस प्रक्रिया को लागू कर बुजुर्गों की दुआएं लेने के साथ महत्वपूर्ण नैतिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य करेगी।बैठक में नये सदस्यों रविन्द्र बिजल्वाण,जनार्दनप्रसाद उनियाल,विजयपाल सिंह रान्गड़ एवं सुरेन्द्र दत्त भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया।बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,महालक्ष्मीबिजल्वाण,हृदय राम सेमवाल,विजेंद्र सिंह रावत, शंकर दत्त पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल,प्रेमबहादुर थापा,रामकृष्ण पोखरियाल, देवेन्द्र जोशी, दर्मियानसिंह जेठूड़ी, कृष्णकुमार वर्मा,चंदनसिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।