उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
यूपीईएस में दुनियाभर के विशेषज्ञों ने एक साथ जमा होकर हिमालय के पर्यावरण को बचाने के लिए प्रकृति के अनुकूल समाधान ढूंढने पर चर्चा की।
देहरादून। यूपीईएस ने “हिमालया कॉलिंग: ग्लोबल समिट ऑन चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटीज इन द हिमालयन रीजन” का सफल आयोजन किया। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 9 से 11 सितंबर तक चला, जिसमें कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। इसके अलावा, हिमालय की कमजोर होती पारिस्थितिकी पर केंद्रित प्रदर्शनी और फोटोग्राफी का प्रदर्शन भी हुआ। इस सम्मेलन में 170 से अधिक विशेषज्ञ, विचारक और पर्यावरणविद शामिल हुए, जिन्होंने 18 सत्रों में भाग लिया। इन सत्रों में हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित रखने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और संरक्षण के उपायों पर गहन चर्चा की गई। इस सम्मेलन की शुरुआत 9 सितंबर को ‘हिमालयन एनवायरनमेंट: संरक्षण की ज़रूरत’ विषय पर पद्मश्री डॉ. शैलेश नायक के मुख्य संबोधन से हुई। डॉ. नायक टीईआरआई के चांसलर और भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। प्रमुख सत्रों का संचालन पद्मश्री डॉ. अनूप साह, श्री थ्रीश कपूर और प्रोफेसर डॉ. यूवे थ्रूयेन ने किया, जिन्होंने हिमालय में स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। यूपीईएस के कंडोली और बिदहोली कैंपस में फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें हिमालय की अद्भुत सुंदरता के साथ-साथ पर्यावरण की चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। इस आयोजन में हिमालय के 200 से अधिक स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री भी की गई, जिनमें स्थानीय खाद्य पदार्थों से लेकर हस्तशिल्प तक शामिल थे। 10 सितंबर को पद्मश्री डॉ. वी. सी. ठाकुर, जो वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (डब्ल्यूआईएचजी) के पूर्व शोध निदेशक भी रहे हैं, ने ‘हिमालयी क्षेत्र में भूकंप का खतरा और टिकाऊ विकास के लिए समाधान’ (‘अर्थक्वेक हज़ार्ड इन द हिमालयन रीजन एण्ड मिटिगेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’) विषय पर मुख्य भाषण दिया। सम्मेलन में, डॉ. जीतेंद्र के. पांडे, जो यूपीईएस के हिमालयन इंस्टिट्यूट फॉर लर्निंग एंड लीडरशिप (HILL) के संस्थापक निदेशक हैं, ने कहा, “यह सम्मेलन हिमालय की पारिस्थितिकी के महत्व की ओर दुनिया का ध्यान खींचने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम ऐसी चर्चाओं को बढ़ावा दे रहे हैं जिनका उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए रास्ता निकालना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस क्षेत्र की अद्वितीय सुंदरता और संसाधनों का लाभ मिलता रहे।सम्मेलन के अंतिम दिन पद्म भूषण डॉ. अनिल पी. जोशी, उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूसीओएसटी) के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत, यूपीईएस के प्रेसिडेंट डॉ. सुनील राय और कुलपति डॉ. राम शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने खास तौर पर हिमालय के पर्यावरण को बचाने के लिए सही कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया।यूपीईएस के प्रेसिडेंट डॉ. सुनील राय ने कहा, “यह सम्मेलन उन सभी आवाजों को एक साथ लाने का एक अनोखा मंच था, जो हिमालय की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित हैं। यहां का जोश और समर्पण यह साफ दिखाता है कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस सम्मेलन ने हिमालयी क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों, जैसे जलवायु परिवर्तन से लेकर सामुदायिक लचीलापन तक, के समाधानों के लिए जागरूकता बढ़ाने और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सम्मेलन की कार्यवाही एवं उसके सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियों के लिये Hill UPES देखें।
यूपीईएस के विषय में:
उत्तराखंड राज्य विधानमंडल के यूपीईएस अधिनियम 2003 के माध्यम से यूपीईएस की स्थापना की गई है। यूपीईएस एक टॉप रैंकिंग वाली यूजीसी से मान्यता प्राप्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की नैशनलइंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2004 के अनुसार यूपीईएस को 46वीं रैकिंग दी गई है। कानून की पढ़ाई में यूपीईएस का रैंक 28वां, मैनेजमेंट की शिक्षा में 41वां, जबकि इंजीनियरिंग की शिक्षा में उसका रैंक 42वां है। इसके अलावा, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को शैक्षिक प्रतिष्ठा के लिहाज से भारत की नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। यह दुनिया की टॉप 3 फीसदी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है। यूपीईएस को एनएएसी ने ग्रेड ‘ए’ के साथ मान्यता दी है। दुनिया भर में सराही गई क्यूएस रेटिंग में नौकरी हासिल करने के क्षेत्र में या (प्लेसमेंट्स) में यूपीईएस को 5 स्टार दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने पिछले पांच सालों में 100 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की लिस्ट में यूपीईएस के 42 फैकल्टी मेंबर्स को दुनिया के टॉप 2 फीसदी शोधकर्ताओं में स्थान दिया गया है।यूपीईएस अपने सात स्कूलों के माध्यम से स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर करती है। इन सात स्कूलों में स्कूल ऑफ एडवांस इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज शामिल हैं। यहां 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और 1500 से ज्यादा फैकल्टी और स्टाफ के सदस्य काम करते हैं।