उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
खटीमा। होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा शिविर लगाकर 154 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की। साथ ही लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव के तौर तरीकों की जानकारी दी। निदेशक होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. महेश जोशी के निर्देश पर डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए राजकीय होम्योपैथिक चिकिस्त्सालय प्रभारी डॉ. भूपेंद्र प्रसाद व भेषजिक ललित तिवारी की देखरेख में आंगनबाड़ी केंद्र इस्लामनगर वार्ड 12 में होम्योपैथिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. प्रसाद ने 154 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के लक्षण व उसके बचाव की जानकारी दी। डॉ. प्रसाद ने घरों के पास साफ-सफाई व मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। इस दौरान शबाना, मालती आदि मौजूद थे।