उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
काफलीखान । धौलादेबी व लमगड़ा विकासखंड के मध्य बहाने वाली कुटार व पनार नदियों के टापू में दो बच्चे फंस गए , जिन्हें रेस्क्यू द्वारा निकलने की कोशिश की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलादेबी विकासखंड के चगेठी ग्राम के दो लड़के उमेश सिंह चौहान पुत्र श्री दिगपाल सिंह 19 व प्रेमनाथ पुत्र भीमनाथ 18 लमगड़ा विकासखंड के बर्थलेख गांव थे । बर्थलेख से वापस अपने गांव चगेठी लौट रहे थे ।जब उन्होंने कुटार नदी पार की तो पनार नदी की ओर आए लेकिन पनार नदी का बहाव अधिक होने के नदी पार नहीं कर पाए। दोनों नदियों में पानी अधिक होने से मध्य के टापू में ही रुक गए । जिन्हें नदी पार करना मुश्किल हो गया । जिसकी सूचना अपने घर दी। घर वालो ने ग्रामीण व तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को बच्चों के फंसे होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दन्या, तहसीलदार भनोली व राजस्व निरीक्षक ,उप निरीक्षक राजस्व घटना स्थल पर पहुंचे ।तथा एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू हेतु सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू द्वारा बच्चों को निकालने की कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू नहीं हो पाया था। इस घटनास्थल पर ग्रामीणों व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह बिष्ट वह प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद हैं । जबकि इस कार्य में सहयोग हेतु पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
Related Stories
November 22, 2024