उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने वीडियो शेयर कर चाय में मिलावट पता करने का तरीका बताया है। एफएसएसएआई ने बताया, “एक फिल्टर पेपर लेकर उसपर चाय की पत्ती फैलाएं… इसपर पानी की बूंदें डालें और फिर इसे टैप वॉटर से धुलें… अगर पेपर पर काले-भूरे रंग के धब्बे बने रहते हैं… तो इसका मतलब है कि चाय में मिलावट है।”