उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
विगत दिवसों में हुई बारिश के चलते जनपद चमोली के चटवापीपल क्षेत्र (गौचर व कर्णप्रयाग के मध्य) में लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। सड़क मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जनपद चमोली के लिए जाने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से वास्तविकता से अवगत कराते हुए वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा यातायात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।कृपया जनपद चमोली में आवागमन हेतु इन वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करें -जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (छोटे वाहन)- रुद्रप्रयाग – गौचर क्षेत्रान्तर्गत से भट्टनगर – रानो-बमोथ- खाल सरमोला- कर्णप्रयाग
जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (बड़े वाहन) – रुद्रप्रयाग- सतेराखाल-दुर्गाधार- चोपता – मोहनखाल – पोखरी – कर्णप्रयाग
या
रुद्रप्रयाग – तिलवाडा – अगस्तमुनि – कुण्ड – ऊखीमठ – चोपता – मण्डल – गोपेश्वर
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व जनपद चमोली पुलिस आपसी समन्वय के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील की है कि वे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतें और बिना किसी जरूरत के इन क्षेत्रों में न जाएं। साथ ही, यात्रा से पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन से सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें।