उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
एम्स दिल्ली की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत के मुताबिक, यह गलतफहमी है कि पत्ता गोभी खाने से दिमाग में कीड़े होते हैं। उन्होंने कहा, “टैनीया सोलियम नामक कीड़े से न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस बीमारी होती है। इसके अंडे मिट्टी में होते हैं… यह मिट्टी के अंदर उगने वाली सब्ज़ियों पर चिपकते हैं। ये सब्ज़ियां खाने से अंडे आंत के ज़रिए दिमाग में पहुंचते हैं।