उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जीआईसी बसुकेदार में चलाया गया जागरुकता अभियान
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी का छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ ने जताया आभार
एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19 सितम्बर 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व साइबर सैल की टीम प्रभारी ए.एन.टी.एफ. निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत के राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार में पहुंची। इस दौरान उनके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे एवं ड्रग्स के कुप्रभाव इत्यादि के बारे में जागरुक किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के उपरान्त साइबर व एन्टी नारकोटिक्स की थीम पर बनाये गये पम्पलेट्स भी छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये। पुलिस द्वारा दी गयी नयी प्रकार की जानकारी से छात्र-छात्रायें प्रसन्न नजर आये तथा उनके द्वारा अपने अद्यापकों सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे.एस. परिहार, विद्यालय का स्टाफ, छात्र-छात्राएं, ए.एन.टी.एफ. की टीम व चौकी बसुकेदार का पुलिस बल उपस्थित रहा।