उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नासा के अनुसार, शुक्रवार को हवाई जहाज़ के आकार का एक व बिल्डिंग के आकार के 2 ऐस्टेरॉयड पृथ्वी के नज़दीक से गुज़रेंगे। बिल्डिंग के आकार के ऐस्टेरॉयड 2024 RH14 व 2024 RD15 क्रमश: 2,780,000 और 7,160,000 किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी के पास से गुज़रेंगे। हवाई जहाज़ के आकार का 2024 RJ1 ऐस्टेरॉयड 5,890,000 किलोमीटर पास से जाएगा।