उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
‘एसबीआई रिसर्च’ के मुताबिक, भारत की जनसंख्या वृद्धि धीमी हो रही है। रिसर्च के अनुसार, भारत की जनसंख्या की औसत वार्षिक एक्सपोनेशियल वृद्धि में गिरावट आ रही है और इसके 1971 के 2.20% से घटकर 2024 में 1% रहने की उम्मीद है जिससे 2024 में देश की जनसंख्या 138-142 करोड़ के बीच हो सकती है।