उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड क्रांति दल के सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा हवालदार बहादुर सिंह बोहरा (अशोक चक्र ) की 17वीं पुण्य स्मृति में उनके निवास स्थान बिलासपुर कांडली में सुबह 11:00 बजे पुष्प चक्र व पुष्प माला से श्रद्धांजलि दी गई। बिलासपुर कांडली के पूर्व सैनिक कल्याण समिति एवम ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में विशाल जनसभा में शक्ति बोहरा धर्मपत्नी हवालदार बहादुर सिंह बोहरा (अशोक चक्र) को मुख्य अतिथि कर्नल सुनील कोटला (से. नि ), महामंत्री संगठन उत्तराखंड क्रांति दल ने सम्मानित किया इसके साथ ही 8वीं गढ़वाल राइफल के पाइप बैंड और स्थानीय बच्चों के द्वारा देशभक्ति के गानों से अमर शहीदों को याद किया गया । कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल से कर्नल सुनील कोटनाला ,कैप्टन चंद्र मोहन सिंह गढ़िया, सूबेदार मेजर देवचंद उत्तराखंडी, सुबेदार मेजर महिपाल सिंह पुंडीर, सुबेदार मेजर खुशाल सिंह गढ़िया, कैप्टन वीरेंद्र बिष्ट , अनीता लाखेड़ा, मीनाक्षी घड़ियाल, तथा कांडली गांव से शाहिद बहादुर सिंह बोरा के परिवार से धर्मपत्नी शांति देवी उनकी दोनों बेटियां , कैप्टन चंदन सिंह , बिष्ट भुवन चंद भट्ट विनोद अवस्थी जगदीश चंद्र पांडे मेहरबान सिंह राणा श्री कृष्ण भट्ट मोहन पानेरी राजेंद्र गुसाईं सुरेश चंद्र जोशी, महीपाल नेगी, कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, कंडारी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने पूर्व सैनिकों का आह्वान कर उन्हें सक्रिय राजनीति में भागीदारी करने की सलाह दी।