उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पश्चिम बंगाल में धुनूची नृत्य की परंपरा काफी प्रसिद्ध है और दुर्गा पूजा में देशभर में बंगाली यह नृत्य करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवी मां ने महिषासुर का वध करने से पहले शक्ति बढ़ाने के लिए धुनूची नृत्य किया था। धुनूची एक प्रकार का पात्र होता है जिसमें जलता कोयला, सूखा नारियल, कपूर जैसी सामग्री रखी जाती है।