उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार 1969 में भारतीय नोट पर छापी गई थी, जब उनकी जन्मशती मनाने के लिए आरबीआई ने एक सीरीज़ डिज़ाइन की थी। 1996 तक सिर्फ कुछ नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर होती थी लेकिन 1996 से आरबीआई ने ₹5 से ₹1000 तक के सभी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापनी शुरू कर दी।