
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

‘अक्टूबर हीट’ एक मौसमी परिघटना है जिसमें मॉनसून के देरी से जाने के कारण नमी होने के साथ-साथ गर्मी भी होती है और इसमें अक्टूबर का तापमान सितंबर की अपेक्षा अधिक होता है। उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के डॉक्टर आबिद आमीन ने बताया कि यह शरीर के प्राकृतिक कूलिंग सिस्टम पर असर डालता है जिससे डीहाइड्रेशन और सांस संबंधी बीमारियां होती हैं।