उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तरकाशी। श्रीदेव सुमन विवि में लगातार हो रहे छात्रों के हितों का हनन पर छात्रों में आक्रोश नजर आया। रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के विषय संगीत (माइनर) में सभी 8 छात्रों को फेल कर दिया गया है, जबकि छात्रों को उनके विषय में उचित अंक प्राप्त हैं। महाविद्यालय द्वारा छात्रों के प्रप्तांक विश्वविद्यालय को पूर्व में भेजे जा चुके है किंतु छात्रों के अंक अंकतालिका में नहीं चढ़े जिस कारण छात्रों की उक्त विषय में बैक लग गई है। दो दिवस पूर्व ही इसी कक्षा के 77 में से 74 छात्र एक विषय में फेल कर दिए गए है। ओम छात्र संगठन के विनय मोहन चौहान ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए समस्या को प्राचार्य महाविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय हेतु ज्ञापन लिख भेजा गया। ज्ञापन देने वालों में सलोनी सूद, विजिता पंवार, निकिता राणा, अंजली नौटियाल आदि थे।