*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 07 अक्टूबर 2024*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – शरद*
*🌥️ अमांत – 18 गते आश्विन मास प्रविष्टि*
*🌥️ राष्ट्रीय तिथि – 12 आश्विन मास*
*⛅मास – आश्विन*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – चतुर्थी प्रातः 09:47 तक तत्पश्चात पंचमी*
*⛅नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 02:25 अक्टूबर 08 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
*⛅योग – प्रीति प्रातः 06:40 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
*⛅राहु काल – प्रातः 07:44 से प्रातः 09:11 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:14*
*⛅सूर्यास्त – 05:57*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:56 से 05:45 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:04 से दोपहर 12:51 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:03 अक्टूबर 08 से रात्रि 12:52 अक्टूबर 08 तक*
*⛅ व्रत पर्व विवरण – उपांग ललिता व्रत, सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 06:33 से रात्रि 02:25 अक्टूबर 08 तक), चतुर्थ नवरात्री*
*⛅विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है | (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔅 शीघ्र कर्जमुक्ति के उपाय 🔅*
*🔸 जब तक आपका कर्जा पूर्ण समाप्त न हो जाय तब तक नियमितरूप से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस मंत्र का मन-ही-मन जप करते हुए पीपल-वृक्ष को जल अर्पित करें और उसकी गीली मिट्टी से तिलक करें। इससे आप शीघ्र कर्ज-मुक्त होंगे ।*
*🔸 यदि आपके व्यवसाय में कारीगर अथवा नौकर हैं तो उन्हें महीने में एक बार अवश्य अपने घर का भोजन इस भाव से खिलायें कि ‘सभी रूपों में भगवान हैं, आज हम इन रूपों में विराजित भगवान को भोग अर्पण कर रहे हैं।’ ऐसा करने से आपके व्यवसाय में हमेशा भगवान की कृपा बनी रहेगी। आपके सहयोगी पूरे जी- जान से कार्य में लगे रहेंगे, जिससे केवल कर्ज का चुकाना ही नहीं अपितु बरकत लाना भी आसान हो जायेगा। हर महीने नहीं कर सकते तो विशेष अवसरों पर ही करें।*
*🔰 नवरात्रि उपवास कब करें ?*
*🌹नवरात्रि उपवास सभी 9 दिनों तक करना चाहिए, यदि कोई नहीं कर सकता है – किसी को इसे आखिरी के 6 दिनों तक करना चाहिए, या फिर कोई नहीं भी कर सकता है, किसी को नवरात्रि के कम से कम अंतिम 3 दिन यानी नवरात्रि के 7 वें , 8वें और 9वें दिन को उपवास करना चाहिए।*
🙏🌹🌷💐🕉️🌷🌹💐🌹🙏