उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली (दिल्ली) में ऑर्थोपेडिक्स ऐंड जॉइंट रिप्लेसमेंट के असोसिएट डायरेक्टर डॉ. अखिलेश यादव ने बताया है, “हमेशा पैर ठंडे रहना खराब ब्लड सर्कुलेशन, गंभीर हृदय रोग, पेरिफरल आर्टरी डिज़ीज़ का संकेत हो सकता है।” उन्होंने कहा, “पैरों में दर्द- गठिया, सूजन- लिवर, किडनी या हार्ट फेलियर, फटी/शुष्क एड़ियां थाइरॉयड, फुट क्रैम्प्स- शरीर में पानी की कमी दर्शाता है।”