उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
चमोली (उत्तराखंड) का माणा गांव अब भारत का ‘पहला गांव’ बन गया है। बद्रीनाथ से 3 किमी दूर स्थित माणा गांव को इससे पहले ‘भारत का आखिरी गांव’ कहा जाता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, पांडव स्वर्ग की यात्रा के दौरान इस गांव से गुज़रे थे और यहां पर एक भीम पुल भी है जिसे भीम ने बनाया था।