उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राजभवन में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर प्रदेश में कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह शपथ ग्रहण समारोह करवाया जा सकता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नैशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।