उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बीकानेर (राजस्थान) में रहने वाले बंजारा समुदाय ‘जसनाथी’ के लोग पिछले 550 वर्षों से ‘अग्नि नृत्य’ करते हैं। इस दौरान लोग दहकते अंगारे मुंह में रखते हैं और नंगे पांव अंगारों पर नाचते हैं। इस समुदाय के लोगों के अनुसार, यह एक फिज़िकल और मेंटल स्ट्रेंथ है। संप्रदाय के अनुयायी ‘फतह… फतह’ कहते हुए अंगारों पर चलते हैं।