उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर उन पर चलने वाले विज्ञापनों के ज़रिए वीडियो क्रिएटर्स कमाई कर सकते हैं। ऑन्ट्रप्रेन्योर अंकुर वारिकू के अनुसार, इसकी कैलकुलेशन कॉस्ट पर थाउजेंड (सीपीएम) व्यूज़ के हिसाब से होती है और भारत में 1,000 व्यूज़ के लिए ₹50-₹200 तक मिल सकते हैं। इस हिसाब से 1 मिलियन व्यूज़ पर ₹50,000-₹2,00,000 तक मिल सकते हैं।