उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
मैसूर की रानी केम्पनंजम्मानी वाणी विलासा सन्निधान ने लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कृष्ण राजा सागर बांध का निर्माण करवाया था। विक्रम संपत ने किताब ‘स्प्लेंडर्स ऑफ रॉयल मैसूर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द वोडेयर्स’ में लिखा, “बांध के लिए खर्च बजट से ज़्यादा था इसलिए केम्पनंजम्मानी ने कीमती हीरे, गहने, सोना और चांदी की प्लेटें बेची थीं।”