उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अपेंडिक्स की सर्जरी के बाद 12 साल तक दर्द से जूझती सिक्किम की एक महिला को हाल ही में एक्स-रे के बाद पता चला की डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी थी। महिला ने उसी हॉस्पिटल में यह एक्स-रे करवाया जहां उसने सर्जरी करवाई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर उसके पेट से कैंची निकाली।