
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

फिज़िक्स के मशहूर प्रोफेसर एचसी वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है, “यह कहना गलत है कि विज्ञान के क्षेत्र में जो खोज हो रहे हैं… वो हमारे ग्रंथ-पुराणों में हैं।” उन्होंने कहा, “भास्कराचार्य का एक बहुत पुराना श्लोक चर्चित है… लेकिन न्यूटन को क्रेडिट इसलिए देना चाहिए क्योंकि उन्होंने गुरुत्वाकर्षण का सांख्यिकी मान निकाला जो भास्कराचार्य के श्लोक में नहीं है।”