उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने बताया है कि बिनाइन पैरॉक्सिस्मल पोज़िशनल वर्टिगो कंडीशन के चलते सिर घुमाने या झटके से उठने पर चक्कर आ जाता है। उन्होंने कहा, “गर्दन घुमाते समय, करवट बदलते समय या लेटकर अचानक उठने के दौरान कुछ सेकेंड के लिए चक्कर आना… इसके लक्षण हैं। यह जितना जल्दी आता है… उतना जल्दी चला जाता है।”