उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अमेरिकी सरकार के एनआईएच के मुताबिक, हींग ‘फेरुला’ नामक पौधों से निकाली जाती है जिनमें गाजर के शेप वालीं जड़ें होती हैं। इनसे चिपचिपा पदार्थ निकलता है जिसे प्रोसेस करके हींग तैयार की जाती है। वहीं, हींग को ‘शैतान का गोबर’ कहा जाता है क्योंकि कच्ची हींग की गंध बहुत तीखी होती है और इसका स्वाद बेहद कड़वा होता है।