उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
*घोड़ा-खच्चर संचालक की मनमानी पर लगाम लगाते हुए यात्रियों के पैसे 💷 कराये वापस*
भीलवाड़ा, राजस्थान निवासी श्री रतनलाल गर्ग पुत्र लालजी गर्ग (उम्र 74 वर्ष) ने चौकी भीमबली पर आकर अवगत कराया गया कि उन्होने सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ धाम तक छोड़ने के लिए 03 घोड़े किए गए थे। घोड़ा मालिक द्वारा उनसे 03 व्यक्तियों के श्री केदारनाथ धाम तक छोड़ने के ₹18,000 लिए गए और प्रीपेड काउंटर से ₹3,200 के हिसाब से तीन पर्ची अलग अलग कटवाई गई। घोड़ा मालिक द्वारा यात्रियों से ₹8,400 अतिरिक्त लिए गए जिस पर यात्रियों द्वारा विरोध किया गया लेकिन उन्हें उनका पैसा वापस नही किया गया साथ ही घोड़ा हॉकर्स के द्वारा यात्रियों से भीमबली पहुंचने पर अतिरिक्त पैसों की मांग की गई। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भीमबली पुलिस द्वारा घोड़ा हॉकर्स को चौकी बुलाया गया और घोड़ा मालिक से संपर्क कर यात्रियों से ली गयी अतिरिक्त धनराशि ₹ 8,400 यात्रियों को वापस करायी गयी। यात्री और उसके परिवार द्वारा भीमबली पुलिस के इस कार्य की तहे दिल से सराहना की गई है। पुलिस के स्तर से घोड़ा संचालक को सख्त हिदायत देकर इन घोड़ों के यात्रा मार्ग पर संचालन हेतु बने लाईसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।