उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
साइकोलॉजिस्ट प्रिंसी सैनी ने बताया है, “डिप्रेशन हुआ तो मैं ये 6 चीजें कभी नहीं करूंगी।” ये 6 चीजें ‘सेल्फ-डायग्नोज़ करना’ ‘शराब या नशे करने वाले ड्रग्स लेना’, ‘बहुत अधिक फास्ट फूड खाना या भूखा रहना’, ‘दिमाग में चल रही हर बेवकूफाना बात पर भरोसा करना’ ‘खुद को पूरी तरह से अलग-थलग करना’ और ‘जागने के बाद फिर लेटना’ हैं।