उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पर्यावरण गतिविधि, महानगर उत्तर भाग द्वारा एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन ब्लूमिंग बडस पब्लिक स्कूल, देहरादून (Blooming Buds Public School) में किया गया।
गतिविधि के महानगर (उत्तर) भाग के संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने गोष्ठी में सभी का स्वागत करते हुए गोष्ठी के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने “हरित घर” विषय पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हरित घर संकल्पना के अंतर्गत घर में पौधारोपण, जल का संरक्षण, ऊर्जा का संरक्षण, सोलर ऊर्जा का प्रयोग, घर के जैविक कचरे से खाद बनाकर घर में ही उसके प्रयोग, प्लास्टिक पॉलिथीन कचरे को कम करना तथा ईको ब्रिक तैयार करना, घर की छत पर पक्षियों को दाना, पानी आदि कार्यों के होने पर कोई भी घर हरित घर की श्रेणी में माना जाता है। उन्होंने कहा कि हरित घर संकल्पना पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही मानव स्वास्थ्य की भी रक्षा करती है और सकारात्मकता प्रदान करती है।गतिविधि के प्रांत सह संयोजक श्री चंदन बिष्ट ने उत्तराखंड में चल रहे गतिविधि के कार्यों पर विस्तार से बताया एवं 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ हेतु “हर घर कुम्भ, घर घर कुम्भ, हरित कुम्भ हेतु” रूप रेखा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने में सभी की भागीदारी से हम आगे बढ़ेंगे तो सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) देहरादून के लॉ विभाग के प्रोफेसर (डॉ) मोहित गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एवं वैश्विक स्तर पर विभिन्न नियम बनाये गये हैं । उन्होंने “एनवायरनमेंटल लॉ” पर विस्तार से बताया ।दून पी जी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्राध्यापक डॉ रूप किशोर शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण आधारित कृषि पर बताया।महानगर पेड़ प्रमुख श्री राजेश शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का समन्वयन करते हुए औषधीय पौधों के रोपण एवं उपयोग पर बताया।इस अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता
श्री मुकेश उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक संस्थानों की भी पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वसंत उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरणीय कार्य को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही उनके द्वारा भी किए गए कार्य अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं। सजीव विनोदिया ने कहा कि समाज के सभी संगठन मिलकर कार्य करेंगे तो पर्यावरण संरक्षण कार्य में सकारात्मक परिणाम आयेंगे।कार्यक्रम में पर्यावरण प्रहरी प्रियांशु ने कहा कि युवाओं की भूमिका पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण है।गोष्ठी के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि समाज में पर्यावरण संरक्षण कार्यों हेतु सभी का सहयोग लेना है और सभी को सहयोग देना है। इस विचार के साथ पर्यावरण गतिविधि के कार्यों को गति देना है।कार्यक्रम में किशन नगर क्षेत्र के 30 से अधिक पर्यावरण प्रहरी, मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।