उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
डॉक्टर बिमल छाजेड़ ने एक पॉडकास्ट में नॉर्मल चेस्ट पेन और हार्ट अटैक आने के दौरान होने वाले पेन में अंतर बताया है। उन्होंने कहा, “हार्ट अटैक वाला पेन बैठे-बैठे होता है और उसमें पसीना आता है व उल्टी होती है जबकि नॉर्मल चेस्ट पेन लगातार रहता है।” उन्होंने आगे कहा, “हार्ट अटैक मतलब 100% ब्लॉकेज होता है।”