उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अक्ल की दाढ़ मोलार दातों के समूह का आखिरी दांत होता है जिसका अक्ल आने या दिमाग से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, इंसानों के पूर्वजों के खान-पान की चीजें अधिक कठोर होती थीं और यह दांत ही इन्हें चबाने में मदद करता था लेकिन समय के साथ-साथ खाना सॉफ्ट हुआ और अक्ल दाढ़ की महत्ता कम होती गई।