उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
डॉक्टर बिमल छाजेड़ ने बताया है कि ऑक्सीजन/खून की कमी से सांस फूलती है। उन्होंने कहा, “साथ में छाती में तनाव है तो यह फेफड़े में संक्रमण, खांसी, जुकाम, बुखार या निमोनिया हो सकता है। अगर सो-सो आवाज़ आ रही है तो यह अस्थमा का संकेत हो सकता है। बैठे-बैठे सांस फूलना हार्ट फेलियर का लक्षण हो सकता है।”