उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
तदोपरान्त उपस्थित कार्मिकों के साथ की गयी गोष्ठी*
*उपस्थित कार्मिकों को मैनुअल पुलिसिंग के साथ ही नई तकनीकों का सदुपयोग कर कर्तव्य निर्वहन करने के दिये गयेे आवश्यक दिशा-निर्देश*
अपने राजकीय भ्रमण पर पहुंचे श्री बसन्त बल्लभ तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) पुलिस संचार मुख्यालय, देहरादून ने जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सर्वप्रथम उनके द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी मॉनीटरिंग कक्ष सहित डीसीसी (डायल 112) का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला नियंत्रण कक्ष के विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण कर रियल टाइम प्रविष्टियों का अंकन किए जाने के निर्देश दिये गये। डीसीसी (डायल 112) के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि एमडीटी पर आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर रिस्पान्स टाइम को कम से कम रखा जाये। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण पर निर्देश दिये गये कि सीसीटीवी सम्बन्धी अनुरक्षण कार्यों हेतु वेन्डर को की जा रही कॉल्स का विवरण लॉग बुक में भी अंकन किया जाये। जिला नियंत्रण कक्ष की गोपनीयता बनाये रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से प्रेषित की जा रही सूचनाओं को वैरिफाई करने के उपरान्त सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर यथोचित कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।
तदोपरान्त उनके द्वारा जिला पुलिस सभागार में संचार शाखा के सभी कार्मिकों की गोष्ठी ली गयी। उपस्थित सभी कार्मिकों का परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी। विशेषकर नव नियुक्त प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि वे ड्रोन, सी0सी0टी0वी0, ई-ऑफिस, डीसीसी व नई तकनीकों के बारे में रुचि के साथ अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। कतिपय कार्मिकों ने उनके स्थानान्तरण के सम्बन्ध में समस्या रखी गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि निर्धारित व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त सभी नवनियुक्त कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश मुख्यालय स्तर से निर्गत किये जायेंगे तथा अन्य उठायी गयी समस्याओं पर कुछ समस्याओं का निस्तारण करने हेतु उपस्थित निरीक्षक पुलिस दूरसंचार को निर्देशित किया गया। शेष समस्याओं का समाधान संचार मुख्यालय के स्तर पर करने हेतु आश्वस्त किया गया।
अन्त में उनके द्वारा सभी कार्मिकों को अच्छे ढंग से व अनुशासन में रहकर कर्तव्य निर्वहन करने व नई तकनीकों की जानकारी हरेक कार्मिक को होने तथा आगामी दीपावली त्यौहार की शुभकामनाओं सहित गोष्टी का समापन किया गया।
निरीक्षण/गोष्ठी अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार, सुनील नौटियाल, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राकेश मोहन, अपर उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार रविन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार संजय सिंह, अपर उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार शैलजा, अपर उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार सागर, अपर उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार हेमन्त सहित मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार उपस्थित रहे।