
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का एलान हो गया है। मार्को जॉनसन और गेराल्ड कोएत्ज़ी की इस सीरीज़ के ज़रिए टीम में वापसी हुई है। नैशनल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर रखने वाले एन्रीच नॉर्टजे और शमसी का नहीं चयन हुआ। वहीं, रबाडा को भी आराम दिया गया है।