उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
‘गोत्र’ का मतलब कुल अथवा वंश परंपरा से है। हिंदू धर्म में गोत्रों की उत्पत्ति सप्त ऋषियों (कश्यप, अत्रि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, गौतम, भृगु और भारद्वाज) से हुई है। हिंदू धर्म में समान गोत्र में शादी नहीं होती है क्योंकि माना जाता है कि एक गोत्र होने पर लड़का-लड़की के बीच खून का रिश्ता होता है।