उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जयपुर (राजस्थान) स्थित गलता जी अरावली पहाड़ियों के बीच बसा सुंदर धाम है। मान्यताओं के अनुसार, गलता तीर्थ पर सतयुग में ब्रह्मा के पौत्र और महर्षि गलु के पुत्र ऋषि गालव ने 60,000 वर्षों तक तपस्या की थी। ऐसी मान्यता है कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस का अयोध्या कांड भी गलता पीठ में ही लिखा था।