उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
डॉक्टर सौरभ सेठी के अनुसार, अगर कोई शख्स रोज़ाना 30 दिनों तक तय मात्रा में हल्दी का सेवन करता है तो इसके कई फायदे हैं। उन्होंने बताया, “हल्दी में मौजूद कर्फ्यूमिन क्रोनिक इन्फलामेशन से लड़ सकता है और यह गठिया जैसी कंडीशंस में फायदेमंद होता है… ऐंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण यह ऐजिंग को धीमा करता है… यह हार्ट-हेल्थ में फायदेमंद हो सकता है।”